ऐसे मैं मन बहलाता हु | हरिवंश राय बच्चन

ऐसे मैं मन बहलाता हूँ |  हरिवंश राय बच्चन




सोचा करता बैठ अकेले,
गत जीवन के सुख-दुख झेले,
दंशनकारी सुधियों से मैं उर के छाले सहलाता हूँ!
ऐसे मैं मन बहलाता हूँ!

नहीं खोजने जाता मरहम,
होकर अपने प्रति अति निर्मम,
उर के घावों को आँसू के खारे जल से नहलाता हूँ!
ऐसे मैं मन बहलाता हूँ!

आह निकल मुख से जाती है,
मानव की ही तो छाती है,
लाज नहीं मुझको देवों में यदि मैं दुर्बल कहलाता हूँ!
ऐसे मैं मन बहलाता हूँ!

~ ऐसे मैं मन बहलाता हूँ / हरिवंश राय बच्चन

Comments

Popular posts from this blog

कुरुक्षेत्र (सभी सर्ग ) | रामधारी सिंह दिनकर

कैकेई का अनुताप / मैथिलीशरण गुप्त

रश्मिरथी / प्रथम सर्ग / भाग 1 | रामधारी सिंह दिनकर

रश्मिरथी / प्रथम सर्ग / भाग 2